क्षेत्रीयहमीरपुर

इश्क में बगावत : 528 किलोमीटर दूर से आई प्रेमिका ने मंदिर में प्रेमी से भराई मांग

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

“प्यार में परिजनों से बगावत कर अपने प्रेमी से मिलने के लिए युवती 528 किलोमीटर का सफर तय कर पहुंची। मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर प्रेमी के गले में वरमाला पहनाई। प्रेमी से मांग में सिंदूर भराकर एक नए जीवन की शुरुआत की।”

A girlfriend from Delhi married her boyfriend at the Chaupra temple in Rath

Hamirpur News : राठ शहर में प्यार में परिजनों से बगावत कर प्रेमी से शादी करने का एक मामला सामने आया है। परिजनों के राजी न होने पर युवती अपना घर छोड़ कर प्रेमी से मिलने कस्बा आ गई। जहां प्रेमी के साथ चौपरा मंदिर पहुंची और वरमाला पहनाकर अपना जीवन साथी बनाया। जिसके बाद प्रेमी के घर चली गई। इस शादी में युवक की मां आशीर्वाद देने पहुंचीं।

 

 

यह भी पढ़ें  Hamirpur News : प्यार के खुमार में परिजनों की रजामंदी ठेंगे पर रख युवती ने मंदिर में प्रेमी से भराई मांग

 

 

शहर के लुधियातपुरा गुलाबनगर मोहल्ला निवासी निशा अहिरवार ने बताया कि करीब दो साल से मोहल्ले के ही अनिल अनुरागी से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों चोरी छिपे मिलते और एक नई दुनियां का सपना संजोते। निशा के परिजन शादी को तैयार नहीं थे। उन्हें लेकर दिल्ली चले गए और उनकी शादी दूसरी जगह तय कर दी। यह बात निशा को नागवार गुजरी और उन्होंने अपना घर छोड़ दिया।

 

 

यह भी पढ़ें  Hamirpur News : शशि सोनी बनीं मिस मां शारदा, प्रतीक्षा सेकेंड व कामिनी थर्ड विनर

 

 

निशा दिल्ली से कस्बा आईं और कोतवाली पहुंची। बालिग होने पर पुलिस ने प्रेमी के घर जाने दिया। रविवार को निशा अपने प्रेमी अनिल और उसकी मां के साथ चौपरेश्वर धाम स्थित श्री हरि मंदिर पहुंचीं। जहां दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। अनिल ने निशा की मांग में सिंदूर भरकर अपना जीवन साथी वरण किया। अनिल ने बताया चार साल पहले पिता की मौत हो गई थी। मां निशा को बहू बनाने के लिए राजी थीं। पर जाति अलग होने के कारण निशा के परिजन तैयार नहीं थे।

One thought on “इश्क में बगावत : 528 किलोमीटर दूर से आई प्रेमिका ने मंदिर में प्रेमी से भराई मांग

  • **mitolyn official**

    Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version