राठ में तमंचा लेकर कोतवाली पहुंची छात्रा, पुलिस वाले भी देखकर रह गए दंग
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ कोतवाली में स्नातक की छात्रा अपनी मां के साथ तमंचा लेकर पहुंच गई। छात्रा ने पुलिस को जो कहानी बताई, फिलहाल उसे संदिग्ध माना जा रहा है। छात्रा ने तमंचा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस जांच के बाद ही मामले की सत्यता सामने आएगी।
रामलीला के मंच से अश्लील नृत्य करने पर दर्ज हुआ मुकदमा, टॉपलेस वीडियो हुआ था वायरल
दरसल छात्रा का आरोप है कि कार सवार पांच युवकों ने उनके घर पहुंच कर गालीगलौच की। विरोध किया तो तमंचे से फायर कर दिया। छात्रा का कहना है कि मां व ग्रामीणों को आता देख आरोपी तमंचा मौके पर ही छोड़ कर भाग गए। छात्रा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस प्रथमदृष्टया मामले को संदिग्ध मान रही है। फायरिंग के आरोप को पुलिस ने नकार दिया है।
प्रेमी ने प्रेमिका की अश्लील वीडियो कर दी वायरल, फिर लापता हो गई प्रेमिका
राठ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती (18) ने बताया कि एक महाविद्यालय में स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। बताया कि करीब एक महीने से एक युवक कॉलेज जाते समय उन्हें रास्ते मे रोक कर परेशान करता था। जब वे आरोपी युवक की हरकतों का विरोध करतीं तो आरोपी उनकी फोटो वायरल करने की धमकी देता। बताया कि आरोपी युवक की हरकतों से वह परेशान हो गयीं थीं।
हैलो पापा, मेरे बच्चों का ध्यान रखना… बेटे के आखिरी शब्द फिर जंगल में मिली लाश
छात्रा ने बताया कि गुरुवार रात परिजनों सहित अपने घर में थीं। रात करीब 9 बजे आरोपी युवक अपने चार अन्य साथियों सहित कार से उनके घर पहुंचा। आरोप लगाया कि दबंगों ने गालीगलौज करते हुए तमंचे से फायर कर दिया। युवती, उसकी मां आरोपियों से भिड़ गईं। मां बेटी ने मदद के लिए शोर मचाया।
शोर सुनकर ग्रामीणों को आता देख आरोपी तमंचा मौके पर छोड़ कर भाग गए। शुक्रवार सुबह मां के साथ कोतवाली पहुंची युवती ने तमंचा पुलिस को सौंप दिया। कोतवाल रामआसरे सरोज ने कहा कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। कोतवाल ने कहा फायरिंग की घटना असत्य है।