राठ में मॉर्निंग वॉक पर निकले बालक को बाइक ने मारी टक्कर, हुई दर्दनाक मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ में दोस्तों के साथ टहलने जा रहे छठीं कक्षा के छात्र को बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे छात्र की मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने कोतवाली गेट के सामने जाम लगा दिया। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया।
यह भी पढ़ें स्वामी ब्रह्मानंद जन्मोत्सव समारोह में शामिल होने राठ आएंगे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
कोतवाली क्षेत्र के कुर्रा गांव निवासी भूपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 5 बजे उनके बेटे दीपक उर्फ दीपू (15) गांव के हेमेंद्र, अनमोल व भविष्य के साथ टहलने गए थे। रास्ते में बाइक ने दीपक को टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉ चंद्रशेखर राजपूत ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दुर्घटना के बाद बाइक चालक मौके से भाग गया।
यह भी पढ़ें राठ में 10 एमबीए के ट्रांसफार्मर में खराबी आने से लड़खड़ाई बिजली व्यवस्था
भूपेंद्र ने बताया कि बोरिंग मशीन चलाने का काम करते हैं। मृतक दीपू उनके इकलौते बेटे थे। नगर के अन्ना हेनसन स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ते थे। बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर परिजनों ने कोतवाली गेट के सामने ट्रैक्टर ट्राली पर शव रखकर जाम लगा दिया। क्राइम इस्पेक्टर दिनेश पांडेय पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे।
यह भी पढ़ें राठ : नहर में गिरे दिव्यांग वृद्ध का दो घंटे बाद उतराता मिला शव
पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देते हुए परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। बेटे की मौत पर मां धनकुंवर का रो-रोकर बुरा हाल है। क्राइम इंस्पेक्टर ने बताया कि बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।