उत्तर प्रदेशहमीरपुर

कानपुर में ट्रक से कार भिड़ी, राठ के दो युवकों की मौत, तीन घायल हुए

Spread the love

Neha Varma

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : कानपुर के रामादेवी में कार की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में राठ निवासी दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक युवक उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री का पुत्र है जबकि दूसरा सेना गांव के पूर्व प्रधान का पुत्र है।

 

 

यह भी पढ़ें  राठ में भैंसे का इंतकाम, किसान को डेढ़ सौ मीटर घसीटा फिर उतारा मौत के घाट

 

 

राठ नगर के फरसौलियाना मोहल्ला निवासी अनवार मोहम्मद उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री हैैं। शुक्रवार रात उनका पुत्र मुईन मोहम्मद (22) अपने साथी मोहल्ले के आशिक, रिजवान, जुल्हैटी मोहल्ला निवासी शोयेब, सैना गांव के पूर्व प्रधान उमाकांत के बेटे सिद्धार्थ उर्फ सिद्धू व आंबेडकर चौराहा निवासी मुनीर चौहान कानपुर जा रहे थे।

 

 

यह भी पढ़ें  लूट की झूठी कहानी बनाना पड़ा मंहगा, लग गईं हथकड़ियां

 

 

कार मुनीर चौहान की थी। देर रात कानपुर पहुंचे ही थे तभी रामादेवी के पास उनकी कार ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में कार सवार छहों युवक घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मुईन मोहम्मद व सिद्धार्थ को मृत घोषित कर दिया। वहीं मुनीर चौहान को ग्वालियर रेफर किया गया है।

 

 

यह भी पढ़ें  झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी आग में राठ की दो जुड़वां बच्चियां जलीं, परिवार में कोहराम

 

 

मृतक मुईन मोहम्मद एमबीए के छात्र थे। उनके पिता अनवार मोहम्मद ठेकेदारी करते हैं। मौत पर मां शबनम व भाई कामरान का रो रो कर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों युवकों के शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष व व्यापारियों ने शोक संवेदना व्यक्ति की है।

error: Content is protected !!