क्षेत्रीयहमीरपुर

राज्य स्तरीय निपुण कार्यशाला में राठ के शिक्षक भुवनेश तिवारी हुए सम्मानित

Spread the love

Neha Varma

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur, UP : लखनऊ में राज्य स्तरीय निपुण कार्यशाला एवं शैक्षिक समागम संगोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर निवासी शिक्षक भुवनेश तिवारी को सम्मानित किया गया।
भुवनेश तिवारी गल्हिया गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक हैं।

 

 

 

यह भी पढ़ें  राठ में भैंसे का इंतकाम, किसान को डेढ़ सौ मीटर घसीटा फिर उतारा मौत के घाट

 

 

 

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए भुवनेश तिवारी को राज्य अध्यापक पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों बार सम्मानित हो चुके हैं। भुवनेश ने विद्यालय में पठन पाठन को रुचिकर बनाया। लेपटॉप और प्रोजेक्टर जैसे आधुनिक साधन प्रयोग किये। परिषदीय विद्यालय में कान्वेंट स्कूल की तरह पठन पाठन सम्भव बनाया।

 

 

 

यह भी पढ़ें  झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी आग में राठ की दो जुड़वां बच्चियां जलीं, परिवार में कोहराम

 

 

 

उन्होंने बताया लखनऊ की संगोष्ठी का उद्घाटन शिक्षा निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान गणेश कुमार, संयुक्त शिक्षा निदेशक पवन सचान, पूर्व शिक्षा निदेशक डा सर्वेन्द विक्रम बहादुर सिंह एवं अपर शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप ने किया। जिसमें निपुण भारत के साथ शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे राठ के भुवनेश तिवारी, महोबा की स्नेहलता शुक्ल सहित प्रदेश के 75 शिक्षकों को सम्मानित किया।

Translate »
error: Content is protected !!