उत्तर प्रदेशराज्यहमीरपुर

हमीरपुर लोकसभा सीट : अंत तक अटकी रहीं सांसें, रिकाउंटिंग भी भाजपा प्रत्याशी को नहीं दिला पाई जीत,

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : लोकसभा सीट की मतगणना मंगलवार शाम करीब 7 बजे 33 राउंड में पूरी हुई। जिसमें समाजवादी प्रत्याशी अजेंद्र सिंह लोधी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को हरा दिया। लगातार दो बार से सांसद पुष्पेंद्र सिंह ने हार स्वीकार न करते हुए रिकाउंटिंग की मांग की। हालांकि रिकाउंटिंग में भी उनकी तीसरी जीत की हसरत अधूरी रह गयी।

 

 

 

 

ईवीएम व पोस्टल बैलेट मत मिलाकर सपा के अजेंद्र सिंह लोधी को 490003 वोट मिले। भाजपा के पुष्पेंद्र सिंह चंदेल 487373 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वहीं बहुजन समाज पार्टी ल प्रत्याशी निर्दोष कुमार दीक्षित ने चौंकाने वाला प्रदर्शन करते हुए 94696 वोट झटक लिए। सपा से 2629 मतों से मिली हार भाजपा प्रत्याशी को सहन नहीं हुई। उन्होंने रिकाउंटिंग की मांग उठाई।

 

 

 

 

भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार पाठक, सदर विधायक डॉ मनोज कुमार प्रजापति, राठ विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, ब्लाक प्रमुख जयनारायण सिंह यादव आदि के साथ प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह मतगणना स्थल पहुंचे और हमीरपुर सदर विधानसभा सीट के 20 बूथो की गणना की दुबारा मांग की। इसको जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल पांडे ने स्वीकृति दे दी।

 

 

 

सपा प्रत्याशी अजेन्द्र सिंह लोधी व सपाइयों ने रिकाउंटिंग का जोरदार तरीके से विरोध किया पर प्रशासन की सख्ती के समय किसी की नहीं चली। 20 बूथों पर दोबारा मतगणना हुई जिसमें भी अजेंद्र लोधी ने जीत दर्ज की। जिसके बाद सस्पेंस व चर्चाओं पर विराम लगा।

error: Content is protected !!