मध्य प्रदेशराज्य

गजब कारनामा : भाभी को मुंह दिखाई में देवर ने दिया ऐसा कुछ, फोटो वायरल होने पर बढ़ी मुसीबत

Spread the love

विराट न्यूज डेस्क, एमपी।

 

छतरपुर, मध्य प्रदेश : नई बहू की मुंह दिखाई में जेवरात, रुपये सहित उपयोग का सामान दिया जाता है। लेकिन छतरपुर जिले में देवर ने नई भाभी को ऐसा गिफ्ट दिया कि खुद मुसीबत में फंस गया। पुलिस ने देवर को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

 

 

मामला है मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कतरवारा गांव का। यहां रहने वाले युवक ने अपनी भाभी को मुंह दिखाई के सगुन के तौर पर देशी तमंचा (कट्टा) उपहार के रूप में थमा दिया। बात यहीं खत्म नहीं हुई। देवर और भाभी ने तमंचे के साथ फोटो भी निकलवाई।

 

 

 

 

देवर ने यह फोटो अपने वाट्सएप के स्टेटस पर भी चिपका दी। जो देखते ही देखते वायरल हो गयी। हालांकि विराट न्यूज नेशन वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है। मामला संज्ञान में आने पर एसपी ने सिविल लाइन थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक को तमंचा सहित पकड़ कर जेल भेज दिया।

error: Content is protected !!