दूध पियो घी खाओ, फिर बस में धक्का लगाओ, तब अपने ठिकाने पर पहुंच पाओ
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर, यूपी : राठ का रोडवेज डिपो जनपद में सबसे ज्यादा आमदनी देने वाला डिपो है। इसके बावजूद यात्रियों को सुविधाओं के नाम पर झुनझुना पकड़ा दिया जाता है। अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए यात्रियों को पहले बस में धक्का लगाना पड़ता है। तब कहीं जाकर बस आगे बढ़ने को राजी होती है।
गुरुवार सुबह रोडवेज बस कानपुर के लिए निकली। डिपो गेट के बाहर बस खड़ी कर चालक परिचालक सवारियां बैठाने लगे। सवारियां बैठाने के बाद चालक ने बस को स्टार्ट करना चाहा पर बस किसी वजह से रूठ गयी। चालक द्वारा काफी प्रयास के बाद भी बस स्टार्ट नहीं हुई। जिसके बाद यात्रियों ने मोर्चा संभाला और बस से उतर कर धक्का लगाने में जुट गए।
करीब 10 मिनट तक यात्रियों में बस में धक्का लगाया। सर्दी के मौसम में भी यात्री पसीने से तरबतर हो गए। यात्रियों का श्रम देख कर रूठी हुई बस को भी लज्जा आ गयी। करीब दस मिनट धक्का लगाने के बाद बस अपने गंतव्य को रवाना हुई। यह देख किसी ने कहा कि, “दूध पियो घी खाव, फिर बस में धक्का लगाव, तब अपने ठिकाने पर पहुंच पाव।”