उत्तर प्रदेशराज्यहमीरपुर

फर्जी दुल्हन ; 80 हजार की दुल्हन अरमानों पर फेर गई पानी

Spread the love

विराट न्यूज चैनल

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur, UP : पत्नी के छोड़ कर चले जाने पर युवक के दिल में दूसरी शादी के अरमान जागे। अपने अरमानों को पूरा करने के लिए 80 हजार रुपए खर्च कर दुल्हन की व्यवस्था भी कर ली। फिर कुछ ऐसा हुआ कि युवक के अरमानों पर पानी फिर गया।

 

 

 

 

राठ शहर के सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी अरविंद्र रैकवार ने बताया मध्यप्रदेश के भोपाल निवासी उनके साढ़ू दीपक सिंह के मित्र चेतन की पत्नी उसे छोड़ कर चलीं गईं थीं। चेतन ने दोबारा शादी करने की इच्छा जताई। जिस पर उन्होंने लींगा गांव निवासी युवक से शादी कराने की बात कही।

 

 

 

 

अरविन्द्र ने बताया युवक व उसके बसेला गांव के रिश्तेदार ने शादी कराने का आश्वासन दिया। होने वाली दुल्हन की गरीबी का हवाला देकर शादी के खर्च के लिए 80 हजार रुपये मांगे। बताया 25 सितंबर को दोनों आरोपियों को रुपये दे दिए। आरोपियों ने एक लड़की व उसके कथित भाई को साथ भेज दिया।

 

 

 

 

जब चेतन अपनी होने वाली पत्नी व साले को लेकर जा रहे थे तभी दोनों हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर चकमा देकर भाग गए। ठगी की जानकारी होने पर अपने रुपये वापस मांगे। जिसपर आरोपियों ने उन्हें धमकी दी है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है।

200 thoughts on “फर्जी दुल्हन ; 80 हजार की दुल्हन अरमानों पर फेर गई पानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!