ताजिया मार्ग पर झूलते बिजली के तारों को सही करने के निर्देश
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ कोतवाली में मोहर्रम पर व्यवस्थाओं को लेकर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें अधिकारियों ने सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। वहीं ताजिया मांग पर किसी भी प्रकार के अवरोध न रहने देने के भी निर्देश हैं।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने कहा ताजिया जुलूस के मार्ग पर झूलते बिजली के तारों को तुरंत दुरुस्त किया जाए। जहां पेड़ों की डालें अवरोध डाल रहीं हैं वहां कटिंग करने के निर्देश दिए।
मोहर्रम पर सफाई के साथ ही पानी व बिजली भरपूर उपलब्ध कराने की बात कही। वहीं नगर पालिका को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के विशेष निर्देश दिए। सीओ पीके सिंह ने त्योहार को शांतिपूर्वक भाईचारे से मनाने की अपील की।
सीओ ने कहा त्योहार पर किसी भी प्रकार की आसामाजिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस प्रशासन हर परिस्थिति से निबटने के लिए तैयार है। बैठक में कोतवाल संजय कुमार सिंह, केजी अग्रवाल, अमरजीत अरोरा, उमाशंकर गुप्ता, शिवशरण सोनी, रशीद राइन आदि मौजूद रहे।