सविता सेन समाज की बैठक में शिक्षा व संस्कारों पर दिया जोर
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ नगर के भटियाना मोहल्ला स्थित गणेश मंदिर में सविता सेन समाज की बैठक हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजकिशोर आर्य ने की। बैठक में वक्ताओं ने समाज के उत्थान के लिए शिक्षा पर जोर दिया।
जिलाध्यक्ष राजकिशोर आर्य ने कहा अशिक्षा व अज्ञानता के कारण समाज के लोग महत्वपूर्ण पद पाने से पिछड़ रहे हैं। आधुनिक युग में भी अपने पैत्रिक धंधे में ही लगे हुए हैं। कहा बच्चों को अच्छे संस्कारों के साथ ही आधुनिक शिक्षा दिलाना जरूरी है। जिससे महत्वपूर्ण पदों पर सफलता पाकर अपने समाज का गौरव बढ़ाएं।
बैठक में कुंवर बहादुर सविता, कपिल कुमार तहसील अध्यक्ष, संदीप कुमार आर्य (अध्यापक), भगवानदास, राजू आर्य, उधव प्रसाद आर्य, शिव कुमार, नाथूराम सविता, सुदीप, राममिलन, अमित कुमार, चरणदास, धर्मेंद्र कुमार, कमलेश कांत, रोहित, रामसहाय, राजधर, जयदेव, शिवकुमार लड्डू कंडक्टर, पृथ्वीराज, राजकुमार सविता, यशेंद्र आर्य आदि मौजूद रहे।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!