राठ कोतवाली के होमगार्ड की हालत बिगड़ने से हुई मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ कोतवाली में तैनात होमगार्ड की घर पर हालत बिगड़ गई। परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। होमगार्ड की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
राठ नगर के सिकंदरपुरा मोहल्ला चरखारी रोड निवासी प्रवेश कुमार ने बताया उनके पिता मोहनलाल (58) कोतवाली में होमगार्ड थे। मंगलवार देर शाम उनकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के बड़े पुत्र जीतेंद्र इंदौर में रहकर मजदूरी करते हैं। वहीं छोटे पुत्र प्रवेश पिता के साथ रहते थे। होमगार्ड की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
Thank you, your article surprised me, there is such an excellent point of view. Thank you for sharing, I learned a lot. http://380072.cryptostarthome.com