ई रिक्शा चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, विसरा जांच को भेजा गया
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; जरिया थाने के सरीला कस्बा निवासी ई रिक्शा चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ गई। गम्भीर हालत में डॉक्टर ने रेफर कर दिया। इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। परिजनों ने अधिक शराब पीने से मौत की आशंका जताई है।
यह भी पढ़ें – बकरी चरा कर लौट रही 9 साल की बालिका से दुष्कर्म का प्रयास
सरीला कस्बा निवासी अजय कुमार बाल्मीकि ने बताया मंगलवार रात 9 बजे उनके भाई राजू (28) की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने सरीला सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उरई फिर कानपुर रेफर किया गया। कानपुर पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। बताया मृतक ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। उन्हें शराब की बुरी लत थी।
यह भी पढ़ें – राठ में टप्पेबाजों ने बस संचालक की जेब काट 23 हजार रुपये उड़ाये
सोमवार सुबह ई रिक्शा लेकर घर से निकले थे। दोपहर में शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचे। शाम को भी दोस्तों के साथ जमकर शराब पी थी। आशंका जताई अधिक शराब पीने से मौत हुई है। मृतक अपने पीछे पत्नी प्रियंका, पुत्रियों हेमशिखा व हिमांशि को रोता बिलखता छोड़ गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं डॉ भरत राजपूत ने कहा बिसरा सुरक्षित कर जांच के लिए लखनऊ भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने पर मौत का कारण ज्ञात होगा।


Pingback: समर्थ को दिए गए दान का पुण्य नहीं मिलता - अनामिका बुधौलिया - Virat News Nation
Pingback: नौकरी लगवाने के बहाने साथ ले जाकर रास्ते में युवती से की छेड़खानी - Virat News Nation
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. Binance推荐
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!