बाइक सवार देवर भाभी को तमंचे की बट से पीटा, गहने व नगदी लूटने का आरोप
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में राठ पनवाड़ी मार्ग पर बाइक से जा रहे देवर भाभी के साथ तीन बदमाशों ने मारपीट की। आरोप लगाया बदमाशों ने नगदी व जेवरात लूट लिए। युवक अपनी भाभी को उसके मायके से लेकर घर जा रहा था। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस घटना स्थल के पासपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
You may like this 👉 राठ के जराखर गांव में अमृत सागर तालाब का काम देख दंग रह गए उपसचिव
राठ कोतवाली क्षेत्र के कैंथा गांव निवासी मोहन पाल ने बताया उनकी भाभी रीता का मायका महोबा जनपद के बघारी गांव में है। कुछ समय पहले भाभी अपने मायके गईं थीं। सोमवार को वह भाभी रीता को उनके मायके बघारी गांव लेने गए थे। शाम को देवर भाभी बाइक से वापस लौट रहे थे। पनवाड़ी मार्ग पर कैंथा गेट के पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बाइक रुकते ही बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी।
You may like this 👉 लायंस क्लब राठ विराट का अधिष्ठापन समारोह; नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
मोहनपाल ने आरोप लगाया बदमाशों ने तमंचे की बट से उन्हें व उनकी भाभी के साथ जमकर मारपीट की। उनकी जेब से दस हजार रुपये व भाभी के गले से मंगलसूत्र, झुमकी, हाफ पेटी छीन ली। आरोपी मारपीट व लूटपाट करने के बाद बाइक पर बैठ कर भाग गए। सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस ने जांच पड़ताल की। मंगलवार को कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने तहरीर दी। इस संबंध में राठ कोतवाल विनोद कुमार राय ने कहा मामले की जांच करा कार्रवाई की जाएगी।