उत्तर प्रदेशराज्यहमीरपुर

राठ में जेल से छूटे छेड़छाड़ के आरोपी ने लड़की के पिता की गोली मारकर की हत्या

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

The accused of molestation released from jail in Rath shot and killed the girl's father
राठ में मृतक के परिजनों को समझाते जनप्रतिनिधि व अधिकारी

समाचार सार –

हमीरपुर जनपद के राठ में नाबालिग लड़की से छेड़खानी के आरोपी ने जेल से आने के बाद अपने साथियों की मदद से छेड़खानी पीड़िता के पिता दौड़ा दौड़ा कर गोली मार दी। सूचना पर पहुंचे परिजन जब तक सीएचसी लेकर पहुंचे उसकी मौत हो गई थी।  घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएचसी में हंगामा किया। अपर एसपी अनूप कुमार विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।

 

 

 

 

 

The accused of molestation released from jail in Rath shot and killed the girl's father
घटना स्थल का निरीक्षण करते अपर एसपी अनूप कुमार

जान बचाकर भागा तो पीछे से मारी गोली

मझगवां थाने के टोला रावत गांव निवासी कमलेश तिवारी ने बताया सोमवार सुबह करीब दस बजे उनके भाई मनीष तिवारी (40) सिकरौधा गांव जा रहे थे। गांव से निकलते ही नहर के पास गांव के रोहित, उसका पिता प्रकाश, आशिक आवारा उर्फ आनंद ने घेर लिया। मनीष तिवारी बचने के लिए मौके से भागे। तभी रोहित ने उन पर गोली चला दी। गोली पीठ में लगने पर वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए। घायल ने फोन कर परिजनों को जानकारी दी। जब परिजन पहुंचे तो रोहित, प्रकाश, आशिक आवारा व नरेश भागते हुए दिखे। परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर सत्येंद्र यादव ने मृत घोषित कर दिया।

 

 

 

 

 

The accused of molestation released from jail in Rath shot and killed the girl's father
मृतक मनीष तिवारी की फाइल फोटो

एक साल पहले मृतक की पुत्री से की थी छेड़खानी

कमलेश ने बताया आरोपी रोहित मृतक की नाबालिग पुत्री से छेड़छाड़ व परेशान करता था। मृतक ने 31 मई 2021 को रोहित के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा लिखाया था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था। जनवरी में जेल से छूटा था। जेल से आने के बाद रोहित मुकदमे में नुकसान होने की बात कहते हुए पांच लाख रुपये की मांग कर रहा था। इसी रंजिश में मनीष की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या कांड से आक्रोशित ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष व हल्का इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सीएचसी में हंगामा किया।

 

 

 

 

 

The accused of molestation released from jail in Rath shot and killed the girl's father
राठ सीएचसी में तैनात भारी पुलिस फोर्स

पुलिस सक्रियता दिखाती तो बच सकती थी जान

आरोपी रोहित पर छेड़खानी व पास्को एक्ट जेसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। जेल से छूटने के बाद 17 जुलाई को रोहित ने अपने साथियों आनंद उर्फ आशिक आवारा व कई अन्य लड़कों के साथ मिलकर छेड़खानी पीड़िता के चाचा कमलेश तिवारी को उसके दरवाजे पर ही मारपीट कर घायल कर दिया था। मरा समझ आरोपी फायरिंग करते हुए भाग गए थे। इस मामले में भी मृतक मनीष तिवारी ने मुकदमा लिखाया था। आरोप है पुलिस ने आरोपियों पर कोई सख्ती नहीं की। पुलिस की निष्क्रियता से बुलंद हौसलों के साथ आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम दिया।

 

 

 

 

 

The accused of molestation released from jail in Rath shot and killed the girl's father
लापरवाही के आरोप में लाइन हाजिर दरोगा गुलाब सिंह

दरोगा लाइन हाजिर, तीन आरोपी गिरफ्तार

मनीष तिवारी की हत्या के बाद पुलिस हरकत में आई। अपर एसपी अनूप कुमार ने बताया दरोगा गुलाब सिंह की कार्यप्रणाली से मृतक के परिजन व ग्रामीण असंतुष्ट थे। जिस पर दरोगा को लाइन हाजिर कराया जा रहा है। मामले की जांच की जाएगी। दरोगा के दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई होगी। वहीं हत्यारोपी रोहित, प्रकाश व आशिक आवारा को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

 

 

 

 

The accused of molestation released from jail in Rath shot and killed the girl's father
राठ सीएचसी में घटना की जानकारी लेते अपर एसपी अनूप कुमार

छह माह में मां, अब पिता को खोकर बच्चे बदहवास

टोला रावत के मुन्नालाल तिवारी के नाम पर 35 बीघा कृषि भूमि है। उनके तीन पुत्र कमलेश, मनीष व दिनेश खेती करते थे। मृतक मनीष की पत्नी ममता की बीमारी से मौत हो गई थी। अभी परिवार सदमे से भी नहीं उबरा था तभी मनीष की हत्या ने सभी को झकझोर दिया। मृतक के पुत्र भूपेंद्र (19) व पुत्री रोहणी (17) के आंसू नहीं थम रहे। मां के बाद पिता का साया सिर से उठने पर दोनों अनाथ हो गए।

One thought on “राठ में जेल से छूटे छेड़छाड़ के आरोपी ने लड़की के पिता की गोली मारकर की हत्या

Leave a Reply

error: Content is protected !!