कोरोना वायरस कैसे बदल रहा है मनोरंजन की दुनिया?
लॉकडाउन लगने और हटने के बीच, भारत के सबसे लोकप्रिय टीवी शो में से एक ‘कौन बनेगा करोड़पति’ अपनी पंचलाइन ‘लॉक किया जाए’ के साथ लोगों का मनोरंजन करने की तैयारी में है.
कोरोना वायरस और उससे जुड़ी पाबंदियों के बीच सोनी ने टेक्नॉलजी का सहारा लेकर इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इस बार प्रतियोगी टीवी चैनल की ऐप के ज़रिए ऑडिशन देंगे और पहले दौर की इंटरव्यू वीडियो कॉल से होगी.
इसका प्रोमो आपने शायद देखा होगा जो अमिताभ बच्चन के घर पर उन्होंने अपने कैमरे से शूट कर भेजा है.
फ़िल्में हों, थिएटर हों, या फिर टीवी और संगीत हो, आने वाले समय में मनोरंजन का ऐसा ही नया चेहरा देखने को मिलेगा. देखिए, कोरोना वायरस कैसे बदल रहा है मनोरंजन की दुनिया.