रायबरेली: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत चलाया गया जागरुकता अभियान
नेहा वर्मा, संपादक।
उत्तर प्रदेश में रायबरेली जनपद के अमावां क्षेत्र में शनिवार को दिव्यांग जनों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य प्रावधानों के संबंध में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों ने दिव्यांग जनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। साथ ही एआरटीओ प्रवर्तन संदीप जायसवाल ने कुछ दिव्यांग जनों को पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित भी किया।
यह भी पढ़ें – किसान आंदोलन के नाम पर भारतीय लोकतंत्र को बर्बाद करने की साजिश का खुलासा
21 जनवरी से 20 फरवरी तक जिले में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 16वें दिन यानि शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन अमावां रोड स्थित मील एरिया क्षेत्र के शुभाशीष शिक्षा एवं विकास सेवा संस्थान और ओम मानव संस्थान में हुआ। ओम मानव संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में एआरटीओ प्रवर्तन संदीप जायसवाल, यात्री कर अधिकारी अवधराज गुप्ता, स्काउट गाइड के सचिव लक्ष्मीकांत शुक्ला, अभय श्रीवास्तव ने प्रतिभाग किया जबकि शुभाशीष शिक्षा एवं विकास सेवा संस्थान में आय़ोजित कार्यक्रम में ऐश्वर्य श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव एवं क्षमा श्रीवास्तव आदि ने हिस्सा लिया। इसमें दिव्यांग जन बढ़चढ़ कर शामिल हुए।