हमीरपुर; बाइक रैली में गूंजा जय श्रीराम, राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के प्रति किया जागरूक
नेहा वर्मा, संपादक ।
अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर के लिए समर्पण निधि का संग्रह किया जा रहा है। जिसके लिए हमीरपुर जनपद में जगह जगह जागरूकता रैली निकालीं जा रहीं हैं। रविवार को राठ क्षेत्र के धमना गांव से श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। विधायक मनीषा अनुरागी ने स्वामी ब्रम्हानंद की समाधि पर पुष्प अर्पित कर रैली को रवाना किया। एक दर्जन गांवों का भ्रमण करते हुए कुर्रा में रैली का समापन हुआ।
यह भी पढ़ें – यूपी; कच्ची उम्र के प्यार में दो किशोरों ने गंवाई जान, एक साथ मिले दोनों के शव, एक ही लड़की से थी दोस्ती

विधायक मनीषा अनुरागी ने कहा कि भगवान श्रीराम सभी के लिए आदर्श हैं। राम मंदिर आस्था का विषय है। निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती संतराम राजपूत ने कहा कि राम मंदिर के लिए सभी अपनी क्षमता के अनुसार सहयोग कर रहे हैं। श्रीराम जन्म भूमि निधि समर्पण समिति खण्ड राठ के अभियान प्रमुख दीपक कुमार राष्ट्रवादी ने बताया कि मल्हौंवा, बिहर, बिलरख, पहाड़ी, बसेला, कुल्हैंड़ा, मुस्करा खुर्द, बरेल, देवरा, बकरई, कोठा, लिधौरा, मझगवां, नौरंगा, खड़ाखर, टूंका होते हुए कुर्रा में रैली का समापन हुआ है।
यह भी पढ़ें – संजीवनी की डॉक्टर जूही हुईं 41 साल की, अर्जुन के साथ रील लाइफ को बदल दिया था रियल लाइफ में

रैली में बाइकों पर सवार युवा केसरिया झंडे लहराते हुए चल रहे थे। इस दौरान रविंद्र शर्मा, महेंद्र शुक्ला, विनोद द्विवेदी, दीपक पाठक, जेपी साहू, दीपू मुंशी, ब्रजभूषण सोनी, शिवराम सोनी, किरण गिरि, उदित त्रिपाठी, सत्यप्रकाश राजपूत आदि शामिल रहे।


It’s hard to find knowledgeable people on this topic, but you sound like you know what you’re talking about! Thanks