यूपी; मुस्लिम युवती इकरा अनवर ने कहा श्री राम हमारे पूर्वज हैं, हाथ में गुदवाया श्री राम का चित्र
नेहा वर्मा, संपादक ।
धार्मिक कट्टरता के मुंह पर जोरदार तमाचा मारते हुए चंदौली जिले में पीडीडीयू नगर के हनुमानपुर निवासी कानून की छात्रा इकरा अनवर ने राम मंदिर निर्माण के लिए 11 हजार रुपये दान किये हैं। उन्होंने यह सहयोग राशि चैक के माध्यम से अखिल भारतीय संत समिति को दी है। इकरा अकरम कहतीं हैं कि श्री राम हमारे पूर्वज हैं। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए उन्होंने थोड़ा सा सहयोग दिया है। अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद जी ने कहा कि राम मंदिर के लिए दान देने वाली इकरा अनवर पहली मुस्लिम युवती हैं।
यह भी पढ़ें – मुंबई; राम मंदिर निर्माण के लिए अक्षय कुमार ने दिया चंदा, याद दिलाया गिलहरी का योगदान
इकरा अकरम की हिन्दू व मुस्लिम दोनों धर्मों में समान आस्था है। वह कहतीं हैं कि में मंदिर भी जाती हूँ और घर मे नवाज भी पढ़ती हूँ। इकरा अकरम कहतीं हैं कि धर्म अलग अलग नहीं होते। धर्म एक है और वह है इंसानियत का धर्म। अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन के अवसर पर इकरा अनवर ने अपने हाथ पर श्री राम का टैटू बनवाया था। इकरा कहतीं हैं कि श्री राम से बड़ा कोई भगवान नहीं है। हम सालों से राम मंदिर के निर्माण का इंतजार कर रहे थे। भूमि पूजन के दौरान उस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए हाथ मे टैटू बनवाया था।
jerhero 6368f9b739 https://wakelet.com/wake/n2V74CYh4Xox6YG7U6Vuz
byanpri 7e67e646ff https://wakelet.com/wake/1Ssh_ao038YDSXThDJKNP