राठ। डम्फर से टकराकर स्कूल बस के उड़े परखच्चे, बस चालक हुआ घायल
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र में शनिवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। राठ उरई मार्ग पर गोहांड से पहले अनियंत्रित स्कूली मिनी बस सड़क किनारे खड़े डंफर से टकरा गई। इस दुर्घटना में बस चालक गंभीर रूप से घायल हुुआ हुआ है। दुर्घटना इतनीं भीषण थी कि मिनी बस के परखच्चे उड़ गए। बस चालक चंडौत गांव से बच्चों को लेने जा रहा था। गनीमत यह रही की बस में बच्चे नहीं थे। जिस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया।
यह भी पढ़ें – खुद यातनाएं सह कर प्रभु यीशु ने विश्व को दिया प्रेम का संदेश
राठ कोतवाली क्षेत्र के मसगवां गांव निवासी राजेश (40) पुत्र बाबूराम ने बताया कि उरई रोड स्थित इंडस वैली स्कूल की मिनी बस चलाते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह स्कूली बस लेकर चंडौत से बच्चे लेने जा रहे थे। उरई मार्ग पर गोहांड के पहले अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े डंफर में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में बस चला रहे राजेश गंभीर रूप से घायल हुए हैं। राहगीरों की सूचना पर घायल बस चालक को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत नाजुक देख डाॅक्टर भरत राजपूत ने मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया है।
pascpeat 7e67e646ff https://wakelet.com/wake/FwCIUz6YFYzKbu7ju-ENo