उत्तर प्रदेशराज्यहमीरपुर

राठ में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा: टायर फटने से कार पलटी, मां-बेटे की दर्दनाक मौत

Spread the love

Rath Bundelkhand Expressway accident: राठ में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो का टायर फटने से कार पलटी। हादसे में छत्तीसगढ़ निवासी कोयला व्यापारी तलविंदर सिंह और उनकी मां की मौके पर ही मौत हो गई।

 

 

 

 

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

 

Rath bundelkhand expressway accident coal trader mother death

 

Hamirpur News: राठ के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। छत्तीसगढ़ के कोयला व्यापारी तलविंदर सिंह उर्फ अमन बाजवा (33) और उनकी मां रूप रानी बाजवा (57) की कार टायर फटने से पलट गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ें  राठ में कार सवारों ने युवक को अगवा कर की मारपीट, बस स्टैंड के पास फेंका – वजह जानकर दंग रह जाएंगे

 

तलविंदर सिंह अपनी मां के साथ पत्नी गुरुप्रीत कौर को लेने पंजाब जा रहे थे। चित्रकूट में दर्शन करने के बाद वे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से आगे बढ़ रहे थे। हादसा उमरिया गांव के पास पिलर 134.7 पर हुआ।

 

 

Rath bundelkhand expressway accident coal trader mother death
घटना स्थल पर जानकारी लेते सीओ सरीला

Rath Bundelkhand Expressway accident की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो कार तेज़ रफ्तार में थी। अचानक कार का पिछला टायर फट गया। कार बाईं ओर से अनियंत्रित होकर छह बार पलटी और दाईं तरफ जाकर उलट गई।

मौके पर ही मौत

  • तलविंदर सिंह (33), कोयला व्यापारी
  • रूप रानी बाजवा (57), मां

दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे परिवार में पत्नी, दो बेटे अवतेज (8) और गुरुतेज (1.5 वर्ष) हैं।

 

यह भी पढ़ें  हैवानियत की हदें पार: हमीरपुर में वृद्ध ने पौत्री से किया दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज

 

हाइड्रा से कार को अलग कराया

सूचना पर सरीला सीओ राजकुमार पांडेय और जरिया थानाध्यक्ष मयंक चंदेल मौके पर पहुंचे।

  • शवों को एंबुलेंस से सीएचसी मोर्चरी भेजा गया।
  • परिजनों को फोन पर सूचना दी गई।
  • हाईड्रा मशीन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कार को हटाकर यातायात बहाल किया गया।

 

 

Rath bundelkhand expressway accident coal trader mother death

हादसे की वजह: टायर फटना

सीओ राजकुमार पांडेय ने बताया कि हादसे की मुख्य वजह कार का टायर फटना रहा। लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में टायर फटना एक बड़ी समस्या बनकर सामने आ रहा है।

सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की जानकारी के लिए पढ़ें: भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

 

यह भी पढ़ें  बदायूं की गजब Love Story: 9 बच्चों की मां का 32 साल छोटे युवक से इश्क़

 

Bundelkhand Expressway accident ने एक बार फिर तेज़ रफ्तार और टायर जांच की अहमियत को सामने ला दिया है। अगर कार का टायर समय पर बदला या चेक किया जाता, तो शायद यह दर्दनाक हादसा टल सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!