राठ में व्यापारी गोष्ठी व वन विहार कार्यक्रम, व्यापारियों की समस्याएं उठायीं
Business conference in Rath: व्यापारी गोष्ठी में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल ने व्यापारियों की समस्याएं उठायीं।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
Hamirpur: राठ के बड़ा मौजा स्थित मां श्यामला देवी मंदिर परिसर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की व्यापारी गोष्ठी हुई। अधिकारियों को व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया। वन विहार कार्यक्रम में व्यापारियों व अधिकारियों ने पौधारोपण किया।
यह भी पढ़ें गोल्डन लायनेस क्लब प्रेरणा ने चार बेटियों की शिक्षा का उठाया जिम्मा
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल ने अधिकारियों को व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया। मुख्य अतिथि वाणिज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर कृष्ण प्रकाश व असिस्टेंट कमिश्नर दीपक कुमार रहे। व्यापारियों को जीएसटी की जानकारी देते हुए समय से जीएसटी भरने के लाभ बताए।
यह भी पढ़ें चित्रकूट से जल लेकर आएंगे कांवड़िये चौपरेश्वर धाम में करेंगे अभिषेक
एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने कहा कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने मार्ग व फुटपाथ पर अतिक्रमण न करने की अपील की। सीओ राजीव प्रताप सिंह ने कहा कि सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं। आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें राठ सीएचसी में अव्यवस्था पर अधिवक्ता ने उठाई आवाज, स्वास्थ्य मंत्री को भेजा पत्र
Business conference in Rath: इस दौरान मंदिर परिसर में फल व छायादार पौधे लगाए गए। विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, प्रदीप गुप्ता, दीपेंद्र बुधौलिया, सुयशभानु शिवहरे, कामता बबेले, उमाशंकर गुप्ता, अमरजीत अरोरा, शिवशरण सोनी, अवधेश पाठक, प्रमोद गुप्ता, प्रमोद तोमर आदि रहे।