क्राइम न्‍यूजहमीरपुर

चिल्ली का गीता हत्याकांड: लखनऊ से पहुंचे फोरेंसिक एक्सपर्ट, जुटाए साक्ष्य

Spread the love

Geeta murder case Chilli: गीता हत्याकांड में लखनऊ से स्टेट मेडिको लीगल सेल की टीम गांव पहुंची। घटना स्थल का बारीकी से परीक्षण कर घटना की तह तक पहुंचने का प्रयास किया।

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

Hamirpur: राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव में गीता हत्याकांड की जांच के लिए शनिवार दोपहर लखनऊ स्टेट मेडिको लीगल सेल के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ कीर्ति वर्धन सिंह गांव पहुंचे। जिस कमरे में हत्या हुई थी वहां पड़े बैड व कमरे का मैप तैयार किया है। 22 मई की रात गीता की उसी के घर में हत्या कर दी गयी थी।

यह भी पढ़ें  चिल्ली हत्याकांड में चौंकाने वाला बयान: एक नहीं चार नकाबपोशों ने किया था हमला

कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव में 22 मई की रात अनिल राजपूत व उसकी पत्नी गीता पर घर में जानलेवा हमला हुआ था। गीता की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं एक माह चले इलाज के बाद अनिल की जान बच पाई। पुलिस ने हत्या के मामले में गांव के ही रामबाबू विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस का कहना था कि रामबाबू चोरी की नियत से घर में घुसा था। दंपती के जागने पर जानलेवा हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें  Chilli Blind Murder Case: पुलिस एनकाउंटर में दबोचा गया चिल्ली हत्याकांड का आरोपी, दोनों पैरों में लगी गोली

Geeta murder case Chilli: इलाज के बाद लौटे अनिल ने चार लोगों द्वारा हत्या करने की बात कही। मामले में नया मोड़ आने पर ज्वाइंट डायरेक्टर स्टेट मेडिको लीगल एक्सपर्ट लखनऊ डॉ कीर्ति वर्धन सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे। मामले की गहनता से जांच पड़ताल की। घटना की हकीकत समझने का प्रयास किया। सीओ राजीव प्रताप सिंह, ट्रेनी सीओ प्रतिज्ञा सिंह, कोतवाल रामआसरे सरोज व फील्ड यूनिट टीम रही।

यह भी पढ़ें  डेढ़ माह में दो हत्याओं से दहला चिल्ली गांव, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे किया जाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!