राठ में गैंगस्टर के आरोपी पर बड़ी कार्रवाई, 52 लाख की संपत्तियां हुई कुर्क
Rath Gangster property confiscated: महोबा पुलिस ने राठ निवासी गैंगस्टर एक्ट के आरोपी पर बड़ी कार्रवाई की है। उसकी लाखों की संपत्ति कुर्क कर ली गयी है।
Hamirpur News: न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट महोबा के आदेश पर राठ निवासी गैंगस्टर के आरोपी की चार संपत्तियां कुर्क की गईं हैं। जिनकी अनुमानित कीमत 5240000 रुपये है। पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ें Bank of Baroda में खाता खोलो वरना ट्रेंड से बाहर हो जाओ! वायरल मीम्स ने मचा दिया धमाल
महोबा के कबरई थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि नगर के पठनऊ मोहल्ला निवासी अनिल उर्फ अन्नी सोनी पुत्र केशव प्रसाद सोनी दो साल पहले महोबा में हुई दो करोड़ की चोरी में आरोपी है। जिसपर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। बताया कि अन्नी सोनी ने अपराध जगत से अर्जित धन से अचल संपत्तियां क्रय कीं हैं। 9 जून को न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट महोबा ने आदेश जारी किया था।
यह भी पढ़ें PAN कार्ड धारकों के लिए अलर्ट: बिना आधार अब नहीं बनेगा PAN, जानिए पूरी डेडलाइन और सजा
पारित आदेश के क्रम में शुक्रवार को कार्रवाई की गई है। बताया कि इटायल मौजा स्थित 2340000 रुपये कीमत का खेत, धनौरा मौजा में 575000 व पठानपुरा मोहल्ला स्थित दो प्लाट जिनमें एक 1487000 व दूसरे की कीमत 840000 रुपये है। इन सभी संपत्तियों को कुर्क (Rath Gangster property confiscated) किया गया है। नायब तहसीलदार सुभाष वर्मा, लेखपाल मनीष गुप्ता, कबरई व कोतवाली पुलिस मौजूद रही।