क्राइम न्‍यूजहमीरपुर

Hamirpur: किसान ने खुद को गोली से उड़ाया, परिजन बोले बीमारी से था परेशान

Spread the love

farmer shot himself: हमीरपुर के राठ में एक किसान ने बीमारी से तंग आकर खुद को गोली मार ली। परिजनों का कहना है कि युवक लंबे समय से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहा था और हाल ही में दिल्ली AIIMS से इलाज कराकर लौटा था।

 

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। चिकासी गांव के 43 वर्षीय किसान प्रशांत नायक ने घर के अंदर चारपाई पर लेटे-लेटे खुद को तमंचे से गोली मार ली। गोली लगते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें  रोमांस की हदें पार: चलती बाइक में टंकी पर युवक से लिपटी थी युवती, वीडियो हो रहा वायरल

AIIMS से लौटकर लिया खौफनाक फैसला

परिजनों के अनुसार प्रशांत नायक बीते कई महीनों से फेफड़ों के इंफेक्शन से परेशान था। इलाज के लिए उसे कई बड़े शहरों में ले जाया गया, लेकिन कोई विशेष लाभ नहीं मिला। हाल ही में वह दिल्ली के एम्स अस्पताल से इलाज कराकर बुधवार को ही वापस घर लौटा था।

परिवार वालों का कहना है कि प्रशांत बीमारी से मानसिक रूप से बेहद टूट चुका था। शुक्रवार सुबह जब बाकी परिजन घर में थे, तभी गोली चलने (farmer shot himself) की आवाज सुनकर सभी दौड़कर कमरे में पहुंचे। वहां चारपाई पर प्रशांत खून से लथपथ पड़ा था, सीने में गोली का घाव था, और उसके पास ही तमंचा पड़ा मिला।

यह भी पढ़ें  Bride kills groom: शादी से एक दिन पहले दुल्हन की खौफनाक साजिश, प्रेमी संग मिलकर दूल्हे का किया कत्ल

farmer shot himself: थाना पुलिस व फील्ड यूनिट ने की जांच

घटना की सूचना मिलते ही चिकासी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना स्थल से तमंचा बरामद कर लिया गया है। फील्ड यूनिट की टीम ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच-पड़ताल की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

अविवाहित था प्रशांत, खेती-किसानी में करता था मदद

परिजनों ने बताया कि प्रशांत नायक अविवाहित था। वह अपने पिता लक्ष्मीनारायण व भाइयों राजकुमार और संजीव के साथ मिलकर खेती करता था। राजकुमार नायक ने बताया कि उनका भाई बीमारी से इस कदर परेशान था कि वह लगातार तनाव में रहता था। इलाज से राहत न मिलने के चलते वह अंदर ही अंदर टूट चुका था।

यह भी पढ़ें  जिस बेटी का कर दिया अंतिम संस्कार, वो 10 दिन बाद मिली जिंदा – हमीरपुर में चौंकाने वाला मामला

farmer shot himself: गांव में सनसनी का माहौल

इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशांत मेहनती और शांत स्वभाव का था। उसकी आत्महत्या की खबर ने सभी को हिला कर रख दिया है। ग्रामीणों ने शासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाए और बीमार किसानों को सही समय पर सरकारी सहायता मिले।

नोट: अगर आप या आपके आस-पास कोई व्यक्ति मानसिक तनाव या गंभीर बीमारी से जूझ रहा है, तो उसे अकेला न छोड़ें। मदद कीजिए, काउंसलिंग की सलाह दीजिए। जीवन अनमोल है।

3 thoughts on “Hamirpur: किसान ने खुद को गोली से उड़ाया, परिजन बोले बीमारी से था परेशान

  • Well I really enjoyed studying it. This subject offered by you is very useful for correct planning.

  • I will immediately clutch your rss feed as I can’t find your e-mail subscription hyperlink or e-newsletter service. Do you have any? Kindly let me recognize so that I may subscribe. Thanks.

  • whoah this blog is magnificent i love reading your posts. Keep up the great work! You know, many people are hunting around for this information, you could aid them greatly.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!