राठ में सड़क चौड़ीकरण क्यों रुका ? किसकी है करतूत यह पूंछ रहे हैं लोग
Road widening in Rath: राठ में हर योजना की तरह मुख्य मार्ग चौड़ीकरण का हश्र होते दिख रहा है। शुरू होने के कुछ समय बाद ही काम बन्द हो गया। लोग पूंछ रहे हैं कि आखिर यह काम क़्यू रोक दिया गया। पर जवाब देने वाला कोई नहीं दिख रहा।
यह भी पढ़ें राठ में सड़क चौड़ीकरण में मकान व दुकान टूटने की आशंका से हड़कंप, विधायक से लगाई गुहार
राठ में मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण road widening का काम एक माह से रुका है। मकान व दुकान टूटने की बातें खूब हुईं किंतु काम शुरू होने के बाद भी किसी को अब तक नोटिस नहीं मिले हैं। नगर के लोगों ने विधायक मनीषा अनुरागी को ज्ञापन सौंपते हुए काम शुरू कराने की मांग की है।
स्वामी ब्रह्मानंद विराट मेला महोत्सव चेरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक शैलेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि नगर के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण व यातायात का भार अधिक होने से जाम की समस्या रहती है। जिससे निजात के लिए सड़क का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का काम शुरू किया गया था। करीब एक माह से यह काम रुका हुआ है। कहा कि काम क्यों रोका गया इसकी जानकारी जनता को दी जाए।
यह भी पढ़ें Personal loan: 2025 में पर्सनल लोन कैसे लें? जानिए आसान तरीका और फायदे
साथ ही काम में बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ज्ञापन के माध्यम से चौड़ीकरण के कार्य को अतिशीघ्र शुरू कराने की मांग की है। औंड़ेरा प्रधान केशव प्रसाद, योगेश सविता, मनोज लाक्षाकार, मुन्नालाल, जयप्रकाश राजपूत, कौशल किशोर, दीपक कुमार, रोहित सोनी, गुलाब आदि रहे।


I have learn some excellent stuff here. Definitely value bookmarking for revisiting. I surprise how much attempt you put to make the sort of wonderful informative website.