संपूर्ण समाधान दिवस- 103 शिकायतों में 10 का मौके पर हुआ समाधान
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।
Hamirpur News : राठ तहसील सभागार में डीएम घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ। विभिन्न विभागों से संबंधित 103 शिकायतों में 10 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। जिलाधिकारी ने अन्य शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
समाधान दिवस में रौरो गांव के प्रधान रामसनेही ने गांव में चकबंदी कराए जाने की मांग की। सरसई गांव की रामकली ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके पति 17 दिसंबर 2013 से लापता है। बताया भूमि की बरासत करानी है जिसके लिए कोई सुनवाई नहीं हो रही। टोला गांव के ह्रदेश कुमार, कीरत सिंह, अरुण कुमार ने बताया कि नमामि गंगे परियोजना से गांव को पानी नहीं मिल रहा है। बताया कि कई बार शिकायत करने पर सुनवाई नहीं हो रही।
ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र देते हुए पेयजल समस्या का निस्तारण कराए जाने की मांग की है। गोहांड की शिवकुमारी ने जेठ पर जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया। राठ के पठानपुरा मोहल्ला निवासी निशा ने बताया कि 30 दिसंबर को उनके घर में चोरी हुई थी। समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देते हुए चोरी का खुलासा किए जाने की मांग की है। इस अवसर पर एसपी डॉ दीक्षा शर्मा, सीएमओ डॉ गीतम सिंह, एसडीएम अभिमन्यु कुमार आदि रहे।