Hamirpur : मेला देखने गई किशोरी के साथ युवक ने की खींचतान व छेड़खानी, रिपोर्ट दर्ज
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।
Hamirpur News : कुरारा थाना क्षेत्र के एक गांव में मेला देखने गयी किशोरी के साथ गांव के युवक ने छेड़छाड़ व खींचतान की। आरोपी पहले भी किशोरी के साथ अभद्रता कर चुका है। किशोरी के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़ित पिता ने बताया कि 14 अप्रैल को उनकी 15 वर्षीय बेटी मेला देखने गईं थीं। जहां गांव के शैलेंद्र ने उसके साथ छेड़छाड़ की। आरोप लगाया कि उनकी बेटी का हाथ पकड़कर अपनी ओर खींचने लगा। किशोरी ने किसी तरह खुद को बचाया। बताया पहले भी आरोपी इस तरह की हरकतें कर चुका है। घर में उलाहना दिया पर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।