Hamirpur News : राठ में कुएं में मिला युवक का शव, आत्महत्या या दुर्घटना में उलझी गुत्थी
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।
Hamirpur News : राठ कोतवाली क्षेत्र के ददरी गांव में युवक का शव कुएं में मिलने से कोहराम मच गया। परिजन इसे दुर्घटना मान रहे हैं। वहीं पुलिस आत्महत्या के एंगल से भी जांच कर रही है। फिलहाल मामले की गुत्थी उलझी हुई है।
ददरी गांव निवासी जगतसिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह उनका बेटा ओमप्रकाश राजपूत (37) फसल की रखवाली करने खेतों की ओर जा रहा था। रास्ते में शरीर का संतुलन बिगड़ने पर कुएं में जा गिरा। जब वह काफी समय तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। परिजन उसे खोजते हुए खेतों की ओर जा रहे थे।
बताया की रास्ते में कुएं किनारे चप्पल पड़ी देख आशंका हुई। कुएं में झांक कर देखा तो उसका शव पड़ा था। ग्रामीणों की मदद से कुएं से बाहर निकाला। युवक की मौत पर मां कुसमा, पत्नी जयदेवी व बेटे विश्वास का रो-रोकर बुरा हाल है। वही कोतवाल रामआसरे सरोज ने कहा कि पत्नी से विवाद के बाद युवक द्वारा आत्महत्या करने की बात सामने आई है। मामले की जांच की जाएगी।