Hamirpur : महिला को सांप ने डसा, इलाज के दौरान हुई मौत
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।
Hamirpur News : जलालपुर थाने के बसरिया गांव में महिला को सांप ने डस लिया। मेडिकल कालेज झांसी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
बसरिया गांव निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उनके पिता पन्नालाल के पास 14 बीघा जमीन है। जिसपर सुनील व उसकी पत्नी नीलम कुमारी (32) खेती करतीं थीं। बताया कि शुक्रवार सुबह नीलम पशुबाड़े में जानवरों के लिए भूसा बना रहीं थीं। तभी उन्हें जहरीले सांप ने डस लिया। परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया जहां से मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया गया। झांसी में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अपने पीछे बेटियों प्रगति व गौरी को रोता बिलखता छोड़ गईं हैं।