Hamirpur News: प्रशासन ने नहीं सुनी तो ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बनवायेगा स्पीड ब्रेकर
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News: राठ – उरई नहर बाईपास पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग करते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने डीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार कुमार भूपेंद्र को सौंपा। इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होतीं हैं। तीन दिन में सुनवाई न होने पर खुद चंदा कर स्पीड ब्रेकर बनवाने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें Hamirpur News: बाग की रखवाली कर रहा युवक अंधे कुएं में गिरा और रात भर मदद के लिए लगाता रहा गुहार
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महासचिव जयशंकर त्रिपाठी ने कहा कि करीब सात किलोमीटर लंबे नहर बाईपास पर आईटीआई कालेज, काशीराम कालोनी व तीन क्रासिंग चौराहे हैं। बाईपास पर भारी वाहनों का तेज गति से आनाजाना होता है। स्पीड ब्रेकर न होने से क्रासिंग चौराहों पर आए दिन दुर्घटनाएं होतीं रहतीं हैं। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले राहगीर भारी वाहनों से टकराकर दुर्घटना का शिकार बनते हैं।
यह भी पढ़ें राठ में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर कार की टक्कर से किसान की मौत, खेत से घर लौट रहा था किसान
16 फरवरी नहर बाईपास सैना रोड क्रासिंग पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष देवी सिंह तोमर की दर्दनाक मौत हो गई थी। तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। तहसील अध्यक्ष रामसिंह राजपूत ने कहा कि तीनों क्रासिंग चौराहों पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग काफी समय से उठ रही है। हादसों के बाद भी प्रशासन ने इसपर कोई ध्यान नहीं दिया।
ज्ञापन देने वालों में भूपेंद्र कोस्टा, रमाकांत कुटार, सीतू सेंगर, देवेंद्र राजपूत, नेहा वर्मा, रईस खां, समीर, दिलीप राजपूत, दीपक साहू, इरफान अली, धर्मेंद्र गुप्ता आदि रहे। वहीं तहसीलदार ने लोकनिर्माण विभाग से बात कर तीन दिन में स्पीड ब्रेकर बनवाने का आश्वासन दिया।