क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ के ऐतिहासिक चौपरेश्वर मंदिर में पहुंचे डीएम व एसपी, महाशिवरात्रि की तैयारियां देखीं

Spread the love

Neha varma

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News: महाशिवरात्रि पर्व को लेकर डीएम घनश्याम मीणा व एसपी डॉ दीक्षा शर्मा ने राठ के चौपरेश्वर मंदिर में चल रहीं तैयारियां परखीं। सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेटिंग लगाने के निर्देश दिए। वहीं यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

 

 

यह भी पढ़ें  परचून की दुकान में लगी आग से दुकानदार झुलसा, 50 हजार रुपये और डेढ़ लाख का सामान जला

 

 

नगर के ऐतिहासिक चौपरेश्वर मंदिर में शिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। भगवान शिव व पार्वती का विवाह देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारियां चल रहीं हैं। शुक्रवार को डीएम व एसपी ने निरीक्षण किया। मंदिर में आने और जाने के लिए बैरिकेटिंग लगाकर अलग अलग मार्ग बनाने के निर्देश दिए।

 

 

यह भी पढ़ें  राठ कोतवाली गेट पर हाईवोल्टेज ड्रामा, अवैध संबंध के आरोप में दो पक्षों की महिलाएं आपस मे भिड़ीं

 

 

चौपरा तालाब में बने शिव परिवार के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तालाब किनारे बैरिकेटिंग लगाने के निर्देश दिए। महाकुंभ के चलते पुलिसकर्मियों की कमी है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के साथ ही समिति के लोगों को भी चौकन्ना रहने की बात कही। वहीं डीएम व एसपी ने यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों का भी निरीक्षण किया।

error: Content is protected !!