क्षेत्रीयहमीरपुर

परचून की दुकान में लगी आग से दुकानदार झुलसा, 50 हजार रुपये और डेढ़ लाख का सामान जला

Spread the love

Neha varma

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News: मझगवां थाने के जराखर गांव में खाना बनाते समय सिलिंडर में गैस का रिसाव होने से परचून की दुकान में आग लग गई। आग की चपेट में आकर दुकानदार झुलस गया। जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहीं दुकान में रखे 50 हजार रुपये व करीब डेढ़ लाख का सामान भी जल गया।

 

 

यह भी पढ़ें  Hamirpur News: बहन की शादी में देने के लिए बाइक खरीद कर ला रहे भाई की दुर्घटना में मौत, 4 दिन बाद आनी है बहन की बरात

 

 

जराखर गांव निवासी मिठाईलाल (70) ने बताया कि गांव के स्टैंड पर गुमटी में परचून की दुकान किए हैं। जिससे उनका भरण पोषण होता है। दुकान में ही पति पत्नी खाना बनाते हैं। बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर गुमटी में पत्नी शांति के साथ सब्जी बना रहे थे। तभी गैस सिलिंडर से गैस का रिसाव होने पर गुमटी में आग लग गई। यह देख हड़कंप मच गया।

 

 

यह भी पढ़ें  Hamirpur News: ढाबे पर गांजा बेच रही थी महिला, वीडियो वायरल हुआ तो हो गई गायब

 

 

आग बुझाते समय मिठाई लाल भी झुलस गए। चीखपुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। किसी तरह ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। बताया कि आग से दुकान का सामान व संदूक में रखे 50 हजार रुपये जल गए। मिठाई लाल को सीएचसी में भर्ती कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!