Hamirpur News: ढाबे पर गांजा बेच रही थी महिला, वीडियो वायरल हुआ तो हो गई गायब
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News: भरुआ सुमेरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक ढाबे पर महिला द्वारा गांजा बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जिसके बाद महिला लापता हो गयी। वायरल वीडियो में महिला एक पुड़िया खोल कर दिखा रही है। पुड़िया में गांजा नजर आ रहा है। हालांकि विराट न्यूज नेशन वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें वेलेंटाइन डे पर निभाया वचन: पति की मौत होने पर वियोग में पत्नी ने भी दी जान
कानपुर-सागर हाईवे पर सुमेरपुर और इंगोहटा के बीच अनेक ढाबे और दुकानें हैं। जहां अधिकतर ट्रक चालक खाने पीने के लिए रुकते हैं। प्रेमनगर के पास एक ढाबे पर महिला गांजा बेच रही थी। किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो वायरल हो गया। वहीं इस संबंध में चौकी इंचार्ज शिवशंकर सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो की पड़ताल की गई। महिला महोबा जिले के खन्ना थाने के ग्योडी गांव निवासी बताई जा रही है। बताया महिला गायब हो गयी है जिसकी तलाश की जा रही है।