क्षेत्रीयहमीरपुर

बस चालक पर टक्कर मारकर ट्रक को क्षतिग्रस्त करने का आरोप, बस सवार तीन की हुई थी मौत

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News; राठ में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में बस टकराने के मामले में ट्रक मालिक ने कोतवाली में तहरीर दी है। आरोप लगाया कि बस की टक्कर से उनका ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ट्रक के कागजात भी चोरी हो गए। इस दुर्घटना में बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 10 लोग घायल हैं।

 

 

यह भी पढ़ें Hamirpur News : महाकुंभ यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकराई, दो श्रद्धालुओं की मौत, 11 घायल हुए

 

 

राजस्थान के धौलपुर जिले के चपरौली गांव निवासी सोन कुमार ने बताया कि 8 जनवरी को उनका ट्रक बांदा से राजस्थान जा रहा था। बताया कि सुबह करीब 5.30 बजे राठ कोतवाली क्षेत्र के जखेड़ी गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर ट्रक का टायर फट गया। ट्रक को साइड में खड़ा कर स्टाफ टायर बदलने लगा। करीब 6.15 बजे मिनी बस चालक ने उनके ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। बताया बस की टक्कर से उनका ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया और किसी ने ट्रक के कागजात निकाल लिए। इस दुर्घटना में बस सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 10 लोग घायल हुए थे।

 

 

यह भी पढ़ें  Rath News : बालू घाट में मुनीम और उसके साथी को ट्राला कुचला, दोनों की हुई मौत

 

 

दुर्घटना में बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट

राठ। कोतवाली क्षेत्र के सरसई गांव निवासी शंभुदयाल ने बताया कि उनके भाई हरचरन महोबा जनपद के चरखारी थाने के इमलिया डांग गए थे। 2 फरवरी की शाम करीब 5 बजे वहां से भांजी सपना को अपने साथ लेकर बाइक से लौट रहे थे। हमीरपुर रोड पर मां श्यामलादेवी मंदिर गेट के पास सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। दुर्घटना में हरचरन व सपना घायल हो गईं। दोनों का झांसी में इलाज चल रहा है। वहीं बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। शंभुदयाल ने कोतवाली में बाइक चालक जालौन जिले के डकोर थाने के एरी गांव निवासी शिवकुमार के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। (संवाद)

error: Content is protected !!