लायंस क्लब राठ का स्वास्थ्य शिविर: 320 मरीजों की जांच व उपचार हुआ
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ शहर के हिन्द एंजिल्स पब्लिक स्कूल में लायंस क्लब राठ ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर (Health camp of Lions Club) आयोजित किया। जिसमें 320 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवाएं दीं गईं। जोड़ व हड्डी रोग से संबंधित मरीजों की संख्या ज्यादा रही। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बीमारियों से बचाव के उपाय बताए।
यह भी पढ़ें मां सरस्वती की दिव्य पुत्री: नन्हीं राय वैष्णवी – भक्ति संगीत की विलक्षण साधिका
हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ निखिल गुप्ता, ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल रंजन, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ शैफाली, जनरल फिजिशियन डॉ देवेंद्र ने मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। चिकित्सकीय परामर्श के साथ उपचार व दवाएं वितरित कीं गईं। वहीं ईसीजी, शुगर, बीपी, हीमोग्लोबिन आदि की निशुल्क जांच हुई।
यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के डायरेक्टर नितिन चौधरी, क्लब की रीजन चेयरमैन डॉ वंदना मिश्रा, जोन चेयरमैन कामता प्रसाद बबेले, कार्यक्रम संयोजक रामहेत सिंह, क्लब के अध्यक्ष अमित गुप्ता, सचिव यशवर्धन शिवहरे, कोषाध्यक्ष स्वदेश राजपूत, इं. शिवांगी राजपूत, अवधेश पाठक, प्रमोद सिंह तोमर, डॉ राजेश गर्ग आदि रहे।