लेखपाल के अपहरण व हत्या से आक्रोश, लेखपालों ने कार्य बहिष्कार कर किया धरना प्रदर्शन

नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ में लेखपाल संघ ने शनिवार को कार्य बहिष्कार करते हुए तहसील में धरना प्रदर्शन किया। बरेली के लेखपाल मनीष कश्यप का अपहरण और हत्या तथा गाजीपुर के लेखपाल श्यामसुंदर को एंटी करप्शन टीम द्वारा गिरफ्तार करने की निंदा की। आरोप लगाया कि लेखपाल को फर्जी तरीके से फंसाया गया है।
धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष कमलेश चतुर्वेदी ने की। लेखपालों ने कहा कि गाजीपुर की कारिमा तहसील में तैनात लेखपाल श्यामसुंदर को एंटी करप्शन टीम ने जबरन झूठे मामले में फंसा दिया है। जिससे लेखपाल संघ में आक्रोश है। इसी प्रकार बरेली के लेखपाल मनीष कश्यप की अपहरण के बाद हत्या से लेखपाल आक्रोशित हैं।
यह भी पढ़ें राठ तहसील में एक हजार गरीब जरूरतमंदों को दिए गए कंबल
राजस्व निरीक्षक संघ ने भी लेखपालों के धरना प्रदर्शन को समर्थन किया। अरिमर्दन सिंह राजपूत, रजत प्रताप सिंह, पुनीत कुमार विश्वकर्मा, जीतेंद्र बहादुर सिंह ने भी संबोधित किया। धरना प्रदर्शन का संचालन लोकेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद पटेल सहित तहसील के सभी लेखपाल मौजूद रहे।


**mitolyn official**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.