Hamirpur News : मारपीट में घायल होने के बाद भी चोरों से भिड़ गया वृद्ध और छीन लिए असलहे
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : कुरारा थाना क्षेत्र के चकोठी गांव में घर में घुसे चोरों ने गृहस्वामी के साथ अवैध असलहों से मारपीट की। परिवार के अन्य सदस्यों के जागने पर चोर अपने दो अवैध असलहा मौके पर छोड़ कर भाग गए। मारपीट में गृहस्वामी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें राठ में फोन की केबिल को लेकर हुए विवाद में किया फायर, युवती ने रायफल छीनकर पुलिस को सौंपी
चकोठी गांव निवासी माताप्रसाद (62) ने बताया कि गुरुवार रात सभी परिजन घर मे सो रहे थे। रात करीब 1 बजे चोर घर में घुस आए। बताया कि चोर एक कमरे का ताला तोड़ रहे थे। आहत पाकर उनकी नींद खुल गयी। वह अपने कमरे से बाहर निकले तभी तीन चोरों ने उन पर रजाई डाल दी। आरोप लगाया कि चोरों ने अवैध असलहों की बट से उनके साथ मारपीट की। मारपीट में वह घायल हो गए।
यह भी पढ़ें Rath News : बकरी चराने गयी महिला को बुरी नियत से पकड़ा, खींच कर बगिया में ले जाने लगा दबंग
माताप्रसाद साहस दिखाते हुए चोरों से भिड़ गए। उनके दो असलहे छीन कर दूर फेक दिये। शोर सुनकर परिजन जाग गए। जिसपर चोर दोनों असलहे वहीं छोड़कर मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस ने घायल माताप्रसाद को अस्पताल में भर्ती कराया। क्राइम इंस्पेक्टर राम कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।