क्षेत्रीयहमीरपुर

Merry Christmas : प्रार्थना सभा में फादर पी सिंह ने सुनाया प्रभु यीशु का संदेश

Spread the love

नेहा वर्मा

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

“राठ में क्रिसमस (Merry Christmas) धूमधाम से मनाया गया। कस्बे की चर्च को रंगबिरंगी रोशनियों से सजाया गया”

Merry Christmas, Rath Church
Merry Christmas, Rath Church

Hamirpur News : राठ नगर के गिरजाघर में प्रभु ईशा मसीह का जन्म दिन क्रिसमस डे (Merry Christmas) धूमधाम से मनाया गया। सुबह 10 बजे प्रार्थना सभा हुई जिसमें प्रभु ईशू का संदेश दिया गया। वहीं सेंटा के रूप में बच्चों को उपहार वितरित किए गए।

 

 

 

छतरपुर से आए फादर पी सिंह ने क्रिसमस (Merry Christmas) की प्रार्थना संपन्न कराई। उन्होंने कहा प्रभु यीशू ने विश्व को शांति, दया व क्षमा का संदेश दिया। कहा प्रभु ने दर्द सहते हुए भी अपराधियों के लिए क्षमा दान दिया। कहा सभी को एकता व भाईचारे के साथ रहना चाहिए। सरोज इंदर ने प्रभु यीशू के आगमन के गीत सुनाए। सेंटा बने लोगों ने बच्चों को उपहार में चाकलेट आदि वितरित किए।

 

 

 

क्रिसमस (Merry Christmas) के लिए चर्च को आकर्षक रोशनियों से सजाया गया था। प्रबंधक एपी इंदर आदि रहीं। इसी प्रकार क्राइस्ट कान्वेंट स्कूल, सेठ छोटेलाल एकेडमी, छोटेलाल किड्स एकेडमी, हिंद एंजिल्स पब्लिक स्कूल, एपेक्स मॉर्डन स्कूल आदि में भी क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!