राठ में खाद के लिए सड़क पर बैठे किसान तो रोड पर लग गया जाम
नेहा वर्मा, संपादक ।
“किसानों की खाद की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। समितियों पर खाद आते ही किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है। जिससे अफरातफरी का माहौल बन जाता है।”
Hamirpur News : राठ की गल्ला मंडी में सुबह से खाद के लिए लाइन में लगे किसान टोकन न मिलने से भड़क गए। नारेबाजी करते हुए गल्ला मंडी के सामने राठ-झांसी मार्ग पर जाम लगा दिया। एसडीएम अभिमन्यु कुमार, सीओ राजकुमार पांडये ने किसानों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। जिसके बाद लाइन लगवाकर टोकन बांटे गए और किसानों को खाद दिलाई।
गल्ला मंडी स्थित पीसीएफ खरीद केंद्र पर खाद के लिए सोमवार सुबह से किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। केंद्र पर लाइन लगवाकर टोकन वितरित कराए जा रहे थे। किसानों की भीड़ व हंगामा होने के चलते कर्मचारियों ने टोकन बांटना बंद कर दिए। जिससे आक्रोशित किसान नारेबाजी करते हुए मंडी गेट के बाहर निकले। मुख्य मार्ग पर बैठ कर जाम लगा दिया। एसडीएम, सीओ पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। किसानों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
अधिकारियों के समझाने पर किसान सड़क से उठने को तैयार हो गए। जिसके बाद किसानों की लाइन लगवाकर टोकन वितरित कराए। टोकन मिलने पर किसानों को खाद भी मिल गयी। वहीं किसानों का कहना है सुबह से लाइन में लगने के बावजूद टोकन नहीं मिल पाते। वहीं प्रति किसान दो बोरी खाद मिलती है जो नाकाफी है। खेतों में ज्यादा खाद की जरूरत होती है। एक बार खाद लेने के बाद दोबारा लाइन में लगना पड़ता है।