समाज सेवा में अहम भूमिका निभाता है व्यापार मंडल, एसडीएम ने की सराहना
नेहा वर्मा, संपादक ।
“उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने 12 सौ गरीब जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए”
राठ के उत्सव पैलेस में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का व्यापारी संवाद व कंबल वितरण कार्यक्रम हुआ। जिसमें 12 सौ गरीब व जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल दिए गए। मुख्य अतिथि एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने कहा व्यापारी समाज सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कंबल वितरण कार्यक्रम की भरपूर सराहना की।
एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने कहा कि अतिक्रण के खिलाफ चल रहे अभियान में सभी व्यापारी बंधु सहयोग करें। जिससे नगर को स्वच्छ व अतिक्रमण मुक्त बनाया जा सके। विशिष्ट अतिथि उपायुक्त राज्य कर विभाग कृष्ण प्रकाश सिंह, सहायक कमिश्नर रामनरेश सिंह, राज्य कर अधिकारी राजेंद्र कुमार ने जीएसटी से संबंधित जानकारी दी।
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल ने बताया आठ वर्ष से कंबल वितरित किए जा रहे हैं। व्यापार मंडल जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है। बताया इस वर्ष भी 12 सौ जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। काशीप्रसाद गुप्ता, कैलाशचंद्र अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, डॉ सुरेंद्र सिंह, सुयश भानु शिवहरे, शिवशरण सोनी, अवधेश जड़िया आदि रहे।