क्षेत्रीयहमीरपुर

दुर्घटना में घायल सब्जी विक्रेता की इलाज के दौरान हुई मौत

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : राठ में कार की टक्कर से घायल सब्जी विक्रेता की झांसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। तीन दिन पहले मोपेड से सब्जी बेचने जाते समय कार की टक्कर लगने से घायल हुए थे। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया।

 

 

यह भी पढ़ें  भांजे के घर आये मामा की रहस्यमय तरीके से हुई मौत, सड़क किनारे मिला शव

 

 

मझगवां थाने के झिन्नाबीरा गांव निवासी बृजकिशोर ने बताया कि उनके पिता धुन्नू (55) सब्जी विक्रेता थे जो गांव गांव सब्जी बेचने जाते थे। बताया कि मोपेड पर सब्जी लादकर मड़ियन गांव बेचने जा रहे थे। रास्ते में कार ने उनकी मोपेड में टक्कर मार दी। दुर्घटना में पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया।

 

 

यह भी पढ़ें  पंखे पर रस्सी से फंदा बनाकर झूल गया किशोर, मौके पर हुई मौत

 

 

हालत नाजुक होने पर डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने धुन्नू को मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया गया। बताया कि झांसी में इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई। मृतक कस्बे से सब्जी खरीदकर अपनी मोपेड से गांव-गांव बेचने जाते थे। मौत पर पत्नी गेंदारानी, पुत्र बृजकिशोर, भूरा, मनोज, भाई बलीराम, मोतीलाल और प्रकाश का रो-रो कर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!