वाहन की टक्कर से कार सवार ट्रांसपोर्टर की हुई दर्दनाक मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : महोबा से कैमाहा जा रहे ट्रांसपोर्टर की कार में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में ट्रांसपोर्टर की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के भी परखच्चे उड़ गए। ट्रांसपोर्टर की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
राठ नगर के मियांपुरा मोहल्ला निवासी रामकुमार साहू ने बताया कि उनके छोटे बेटे बीरेंद्र उर्फ बीरू (29) करीब छह वर्ष से महोबा में रहकर ट्रांसपोर्ट का काम करते थे। रविवार रात बीरेंद्र अपनी कार से कैमाहा जा रहे थे। रास्ते में अज्ञात वाहन ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं बीरेंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी नैंसी, डेढ़ साल के बेटे शिवम व छह माह के रिषभ को रोता बिलखता छोड़ गए।