क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में चल रही मंडलीय स्काउट गाइड रैली का हुआ समापन

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : राठ नगर के बीएनवी इंटर कालेज ग्राउंड पर चल रही तीन दिवसीय स्काउट गाइड मंडलीय रैली का शनिवार को समापन हो गया। रैली में बच्चों ने ब्रिज, कैम्प फायर, बिना बर्तन के खाना पकाना आदि का प्रदर्शन किया। गल्हिया के बुलबुल टीम की बच्चियों का प्रदर्शन ए ग्रेड का रहा।

 

 

 

मुख्य अतिथि एडीएम न्यायिक डॉ नागेन्द्र नाथ यादव ने कहा कि स्काउट अनुशासित होकर लक्ष्य की ओर बढ़ता है। इस लिए वह जीवन में कहीं भी असफल नहीं हो सकता। रैली में स्काउट गाइड ने मार्च पास्ट, वर्दी, पुल, तम्बू, मीनार, टावर, बिना बर्तन के भोजन, झांकी आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।

 

 

 

 

निर्णायक मंडल में लीडर ट्रेनर स्काउट अकबर अली जिला स्काउट मास्टर, अमिता कुशवाहा, दीन बन्धु, जानकी शरण, कुलदीप, शिवपाल, लालमणि सोनी, संगीता, हरीशंकर, सुनील कुमार, चन्द्रकांत रहे। रैली संचालन शिव प्रताप सिंह एएसओसी व विशेष अतिथि ब्रजेश कुमार एएसओसी मुरादाबाद मंडल रहे। बीएसए आलोक कुमार ने बेसिक के प्रतिभागी स्काउट गाइड एवं उनके टीम प्रभारियों को बधाई दी।

error: Content is protected !!