क्षेत्रीयहमीरपुर

4 year old girl raped. 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।

 

हमीरपुर (मुस्करा): 4 साल की मासूम के साथ घिनौना अपराध 4 year old girl raped

हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बेहद निंदनीय घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने 4 साल की मासूम बच्ची के साथ 4 year old girl raped दुष्कर्म किया। यह घटना उस समय घटी जब एक परिवार अपनी मौसेरी बहन के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गांव आया था।

 

 

You May Like this  पर्चा निकालकर भविष्य बताने वाले बाबा यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसे, दर्ज हो गयी रिपोर्ट

 

 

आरोपी ने विवाह समारोह के दौरान बच्ची को उठाया 4 year old girl raped

4 year old girl raped विवाह समारोह के दौरान, जब बारात गांव के दरवाजे तक पहुंच रही थी और शोर-शराबे का माहौल था, तब आरोपी ने मासूम बच्ची को चुपके से उठाकर अपने घर ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची जब काफी देर तक अपने माता-पिता से नहीं मिली, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। किसी ने बताया कि गांव का एक युवक बच्ची को अपनी गोद में लिए हुए था।

 

 

You may like this  Hamirpur : मेला देखने गई किशोरी के साथ युवक ने की खींचतान व छेड़खानी, रिपोर्ट दर्ज

 

 

शादी के शोर में दब गईं मासूम की चीखें 4 year old girl raped

4 year old girl raped आरोपी ने उस वक्त घटना को अंजाम दिया जब सभी लोग शादी में व्यस्त थे। एक ओर शादी की शहनाई की गूंज थी तो दूसरी ओर मासूम की चीखें। शादी के शोर में मासूम की चीखें दब गईं। युवक पर इस कदर हैवानियत सवार थी कि उसका दिल मासूम की गुहार पर भी नहीं पसीजा। इस घटना ने हर किसी को झकझोर दिया है।

 

 

you may like this  Hamirpur : इंजीनियर दूल्हा शादी के बाद निकला मजदूर, पत्नी ने कोतवाली में की शिकायत

 

 

परिजनों ने आरोपी के घर का रुख किया

परिजनों और रिश्तेदारों ने आरोपी के घर का रुख किया और दरवाजा खटखटाया, लेकिन आरोपी ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद, परिजनों ने उसके घर की छत से प्रवेश किया और वहां आरोपी को बच्ची के साथ पाया। आरोपी को पकड़कर, लोगों ने उसे पीट डाला और बच्ची को सुरक्षित उनके पास लाया।

 

 

You may like this  स्कूल से लौट रहे छठीं कक्षा के छात्र को बुरी नियत से पकड़ा, फिर की छेड़छाड़

 

 

मुस्करा थाना में दर्ज हुई शिकायत

सुबह 5 बजे बच्ची को घर लाकर, उसके माता-पिता ने लगभग 8:30 बजे मुस्करा थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश तिवारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है और पास्को एक्ट सहित सुसंगत धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

7 thoughts on “4 year old girl raped. 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!