हमीरपुर; श्रीप्रकाश बुधौलिया बने वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान के जिला संयोजक
नेहा वर्मा, संपादक ।
वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश की हमीरपुर जिला व तहसील कार्यकारिणी का गठन किया जाना है। जिसके लिए प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ उपाध्यक्ष के निर्देश पर प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। महामंत्री बीके तिवारी ने बताया कि जिला इकाई गठन के लिए राठ के भटियाना मोहल्ला निवासी श्रीप्रकाश बुधौलिया को संयोजक मनोनीत किया गया है। वहीं राठ शाखा के गठन हेतु सिकंदरपुरा नई बस्ती निवासी अर्जुन सिंह यादव को तहसील संयोजक व कैलाश नारायण तिवारी को सह संयोजक मनोनीत किया है। नियुक्त किए गए संयोजकों को जल्द से जल्द जिला व तहसील इकाईयों के गठन के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें – राठ; जेसीआई अध्यक्ष अवधेश जड़िया के शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे लोक निर्माण राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय
सुभाष चंद्र बोस को किया नमन
राठ नगर के कुम्हरिया रोड स्थित अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। प्राचार्य डाॅ अमित कुमार शर्मा ने कहा कि नेता जी ने गुलाम भारत में आजादी की नई चेतना का विकास किया था। उनके नाम से अंग्रेज कांप जाते थे। कार्यक्रम में शेख अहमद, राकेश कुमार, डाॅ पूनम यादव, भास्कर, रामकुमार, बाबूलाल, मुकेश, उमाशंकर, राजेश आदि मौजूद रहे।