क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ; मेहनत करने वालों के कदम चूमती है सफलता- श्रीनिवास बुधौलिया

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ नगर में शुक्रवार को आयोजित मेधा सम्मान समारोह में मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह राठ के जलालपुर रोड स्थित प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान क्वेस्ट फ़ॉर एजुकेशन द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राठ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया रहे। वहीं अमूँद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र गुप्ता आजाद विशिष्ठ अतिथि रहे। समारोह में मेधावियों को पुरस्कृत करते हुए अतिथिगणों ने उनका उत्साहवर्धन किया।

 

यह भी पढ़ें – राठ; बुंदेलखंड की बेटी देवांशी गुप्ता को मिला बेस्ट डिजिटल कंटेंट राइटर अवार्ड

 

समारोह को संबोधित करते नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया

समारोह को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया ने कहा कि मेहनत से हर कठिन मंजिल पाना आसान हो जाता है। मेहनत करने वालों के सफलता कदम चूमती है । शिक्षक समाज निर्माता की भूमिका में होते हैं। संस्थान के शिक्षकों की मेहनत से विद्यार्थी सफलता के नए आयाम रच रहे हैं। छात्रों की इस सफलता में उनकी खुद की मेहनत के साथ ही क्वेस्ट फ़ॉर एजुकेशन संस्थान के शिक्षकों का भी महत्वपूर्ण योगदान है। जिन्होंने उचित मार्गदर्शन देते हुए विद्यार्थियों की सफलता का मार्ग प्रशस्त किया। अमूंद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रतिभा सम्मान से बच्चों का उत्साह बढ़ता है। वहीं इससे अन्य छात्र छात्राओं को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

 

यह भी पढ़ें – हमीरपुर; हर घर शिक्षा का दीप जलाने निकली सृजन की शिक्षा गाड़ी

 

समारोह के दौरान आईआईटी में चयनित संस्थान के छात्र हर्षवर्धन, एनआईटी में सुरभि पुरवार, विकास गुप्ता, अविरल त्रिपाठी व जश्नप्रीत सिंह को सम्मानित किया। इंटरमीडिएट के टाॅपर अनमोल अग्रवाल, गुरवाणी अरोरा, रजत गौतम, दीपेश साहू, ज्ञानेंद्र राठौर, भास्कर कश्यप, उमर खान, राहुल राजपूत, रिया गुप्ता, हिमांशु सुल्लेरे शिवानी, हाईस्कूल के टाॅपर स्मृति चैहान, इशिता अग्रवाल, स्नेहा त्रिपाठी, गुरलीन कौर, प्राची वर्मा, ताहिरा अबसर, आस्था वर्मा, स्नेहा राजपूत, शिवि गुप्ता, सोमिल सिंह व अमन आदि को सम्मानित किया गया।

 

यह भी पढ़ें – हमीरपुर; छात्र छात्राओं को दीक्षा एप से ऑनलाइन पढ़ाई की जानकारी दे रहे शिक्षक भुवनेश तिवारी

 

संस्थान के मैनेजर विनय गुप्ता ने आभार जताते हुए कहा कि सफलता के पीछे संस्थान के अध्यापकों के साथ ही विद्यार्थियों की मेहनत का योगदान है। उन्होंने कहा कि इस पिछड़े क्षेत्र के बच्चों को आगे बढ़ने में मदद करना उनका उद्देश्य है। समारोह में सर्वेश राजपूत, रवि गुप्ता, नरेश राजपूत, आशीष गुप्ता, सुनीत, नीरज राजपूत, गौरव गुप्ता, रामेन्द्र शुक्ला आदि मौजूद रहे।

 

One thought on “राठ; मेहनत करने वालों के कदम चूमती है सफलता- श्रीनिवास बुधौलिया

Leave a Reply

error: Content is protected !!