राठ; निजीकरण के विरोध में एलआईसी कर्मचारियों ने किया एक दिन का कार्य बहिष्कार
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर। निजीकरण के विरोध में भारतीय जीवन बीमा निगम राठ शाखा के कर्मचारियों ने एक दिन का कार्य बहिस्कार किया। कार्यालय गेट पर प्रदर्शन करते हुए आईपीओ वापस लेने की मांग की है। शाखा सचिव विमल कुमार ने कहा कि भारत सरकार की जनविरोधी नीतियों से आहत होकर प्रदर्शन किया जा रहा है। केंद्र सरकार एलआईसी के 25 से 30 प्रतिशत शेयर बाजार में उतारने जा रही है। जबकि एलआईसी का उद्देश्य जनसेवा है व्यापार नहीं।
यह भी पढ़ें – यूपी; भाजपा नेता का गंदा शौक, एक दर्जन नाबालिगों को बनाया हवस का शिकार
शाखा अध्यक्ष सत्यप्रकाश गुप्ता ने कहा कि सरकार सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण कर कुछ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम का निगम का प्रत्येक कर्मचारी, अधिकारी व समस्त पालिसीधारक पुरजोर विरोध करते हैं। आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने एलआईसी के आईपीओ वापस लेने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान दीपक कनौजिया, सौरभ सान्याल, किशन गुप्ता, नवीन कुमार, संजीव कुमार, हिमांशु दुबे, धर्मेंद्र पाल, प्रकाशचंद्र आदि मौजूद रहे।