राठ; जेसीआई अध्यक्ष अवधेश जड़िया के शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे लोक निर्माण राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय
नेहा वर्मा, संपादक ।
सामाजिक संगठन जेसीआई राठ रविवार को अपना 39वां अधिष्ठापन समारोह मनाने जा रहा है। नगर के उत्सव पैलेस में आयोजित अधिष्ठापन समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय होंगे। वहीं अधिष्ठापन अधिकारी के रूप में जेसीआई के मंडल उपाध्यक्ष जोन-2 जेसी तरूण साहू होंगे। कार्यक्रम निर्देशक जेसी प्रवीण बुधौलिया ने बताया कि समारोह में जेसीआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी अवधेश जड़िया, सचिव जेसी सूर्यमणि तिवारी, कोषाध्यक्ष जेसी उमेश गुप्ता को पद की शपथ दिलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें – अवधेश जड़िया बने जेसीआई राठ के अध्यक्ष, सूर्यमणि सचिव व उमेश को कोषाध्यक्ष का दायित्व
समारोह के दौरान गरीब बालिकाओं को निशुल्क सिलाई मशीन दी जाएगी। जिसके लिए क्लब की पदाधिकारियों ने गरीब बालिकाओं का चयन कर लिया है। समारोह की जेसीरिट चेयर पर्सन जेसीरिट नीलम कौशल ने कहा कि क्लब गरीब बालिकाओं की शिक्षा, रोजगार से लेकर विवाह तक में मदद करता है। उक्त बालिकाओं को सिलाई मशीन देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। समारोह के लिए राज्यमंत्री का प्रोटोकाल आ गया है। जिसके तहत रविवार शाम पांच बजे मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय उत्सव पैलेस पहुंचेंगे। जहां अधिष्ठापन व शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के बाद चित्रकूट के लिए प्रस्तान कर जाएंगे।