क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ के टोला रावत गांव में डेढ़ सैकड़ा जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद में राठ क्षेत्र के टोलारावत गांव में राजेंद्र महाराज के आवास पर कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उनके छोटे भाई सुरेंद्र महाराज ने करीब डेढ़ सैकड़ा गरीब, वृद्ध, निराश्रित जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल व गर्म कपड़े बांटे। कार्यक्रम में भईयन महाराज, सुनील, राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक पवित्र रावत, बृजगोपाल नायक, रमेश नायक, बापू राजपूत, जगत राजपूत, चंद्रभान नायक आदि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें – राठ; किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत किसानों को दी उन्नतशील खेती की जानकारी

 

बिजली कटने से पेयजल की किल्लत बढ़ी

राठ क्षेत्र के चिल्ली गांव में विद्धुत विभाग द्वारा बिजली चोरी रोकने व बकाया वसूली अभियान के तहत छापेमारी करते हुए लाइनें काट दीं। गांव के पूर्व प्रधान कमलापत सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा भारी पुलिस फोर्स लेकर गांव में चेकिंग की गई। इस दौरान अनेक कनेक्शन धारकों की भी लाइन काट दी। उन्होंने कहा कि लगभग आधे गांव की लाइट ठप पड़ी हुई है। ग्रामीण हैंडपंप में मशीन लगाकर पानी की जुगाड़ बनाते हैं। लाइन न होने से पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है। वहीं जानवरों के लिए भी पानी की किल्लत है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!